प्रातः स्मरामि खलु तत्सवितुर्वरेण्यं श्लोक का अर्थ



 प्रातः स्मरामि खलु तत्सवितुर्वरेण्यं, 

रूपं हि मण्डलमृचोऽथ तनुर्यजूंषि। 

सामानि यस्य किरणाः प्रभवादिहेतुं, ब्रह्माहरात्मकमलक्ष्यमचिमत्यरूपम्॥ 


भावार्थ:- सूर्य का वह प्रशस्त रूप जिसका मण्डल ऋग्वेद, कलेवर यजुर्वेद तथा किरणें सामवेद हैं। जो सृष्टि आदि के कारण हैं, ब्रह्मा और शिव के स्वरूप हैं जिनका रूप जय तथा जिनका रूप अचिन्त्य और अलक्ष्य है, प्रातः काल मैं उनका स्मरण करता हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

अभ्यावहति कल्याणं श्लोक का अर्थ

बलवानप्यशक्तोऽसौ श्लोक का अर्थ

मातृष्वसा मातुलानी श्लोक का अर्थ