पितृपैतामहं राज्यं प्राप्तवान् स्वेन कर्मणा श्लोक का अर्थ


 

*पितृपैतामहं राज्यं प्राप्तवान् स्वेन कर्मणा।* 

*वायुरभ्रमिवासाद्य भ्रंशयत्यनये स्थितः॥*


~अर्थात~- अन्याय के मार्ग पर चलने वाला राजा (पुरुष) अपने पिता-पितामहादि से विरासत में मिले राज्य को उसी प्रकार से नष्ट कर देता है जैसे तेज हवा बादलों को छिन्न -भिन्न कर देती है, अतः अन्याय मार्ग का अनुसरण कदापि न करें।


*🙏💐🌻मङ्गलं सुप्रभातम्🌻💐🙏*

Comments

Popular posts from this blog

अभ्यावहति कल्याणं श्लोक का अर्थ

बलवानप्यशक्तोऽसौ श्लोक का अर्थ

मातृष्वसा मातुलानी श्लोक का अर्थ