निषेवते प्रशस्तानि निन्दितानि न सेवते श्लोक का अर्थ



 निषेवते प्रशस्तानि निन्दितानि न सेवते।

अनास्तिकः श्रद्दधान: एतत् पण्डितलक्षणम्॥

अर्थात - जो सदा प्रशस्त धर्मयुक्त कर्मों का करने और निन्दित अधर्मयुक्त कर्मों को कभी न करनेवाला, जो न कदापि ईश्वर, वेद और धर्म का विरोधी हो और परमात्मा, सत्यविद्या और धर्म में दृढ़ विश्वासी हो, वह मनुष्य ‘पण्डित’ के लक्षण से युक्त होता है।

मङ्गलं सुप्रभातम्

Comments

Popular posts from this blog

अभ्यावहति कल्याणं श्लोक का अर्थ

बलवानप्यशक्तोऽसौ श्लोक का अर्थ

मातृष्वसा मातुलानी श्लोक का अर्थ